CSIR UGC NET Results 2023: csirnet.nta.nic.in से देख सकेंगे सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम

CSIR UGC NET Results 2023 Date and Time: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, यह रिजल्ट जल्द जारी होने की खबर है। जल्द ही तारीख व समय का ऐलान किया जा सकता है, इन अपडेट को आप csirnet.nta.nic.in से देख सकेंगे।

csir ugc net result

सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम (image - canva)

CSIR UGC NET Results 2023: एनटीए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 जारी कर सकता है, मिली खबर के अनुसार, इन रिजल्ट को जारी करने की तैयारी कर ली गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस बार कुल मिलाकर लगभग 2.74 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 6 से 8 जून 2023 तक 5 विषयों - केमिकल साइंस अर्थ एस्माॅस्फेरिक, ओशियन एंड प्लानेट्री साइंस, लाइफ साइंस मैथमैटिकल साइंस के लिए आयोजित की गई थी।

Read More - यूजीसी नेट जून परीक्षा की आंसर की ugcnet.nta.nic.in से करें चेक

ऑनलाइन मोड में हुई थी परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था। देश भर के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा केंद्रों पर सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई।

सीएसआईआर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें?

  • सीएसआईआर नेट स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
  • उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट - csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा
  • “Joint CSIR UGC NET Result 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो खोलें और लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 और स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
  • अब डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें और प्रिंटआउट ले लें।

CSIR UGC NET Result 2023 - लेटेस्ट अपडेट

CSIR UGC NET 2023 Answer Key (Provisional) 14 जून, 2023 को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों ने 16 जून, 2023 तक आंसर की को चुनौती देने का समय दिया गया था। सीएसआईआर नेट परिणाम जारी करने से पहले उम्मीदवारों से प्राप्त सभी प्रश्नों/ प्रतिवेदनों (objection) पर गौर किया जाएगाा। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा का अंतिम परिणाम, स्कोर और उत्तर कुंजी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा वेबसाइट www.csirnet.nta.nic.in पर अपलोड की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited