CTET 2022 Exam Date: सीटीईटी परीक्षा को लेकर बिग अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बुलाई बोर्ड की बैठक
CTET 2022 Exam Date, ctet.nic.in: सीटीईटी 2022 परीक्षा को लेकर बिग अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी वक्त सीटेट परीक्षा की तारीख घोषित कर सकता है। बता दें परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सीटीईटी 2022 परीक्षा को लेकर बिग अपडेट
- जल्द जारी होगी सीटीईटी 2022 परीक्षा की तारीख।
- दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा।
- परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड
इस बार सीटीईटी 2022 परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। यहां आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 24 नवंबर तक का समय दिया गया था। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक का समय दिया गया था। बता दें सीटीईटी परीक्षा सालभर में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार सीबीएसई व सरकारी स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
CTET 2022 Exam Date Admit Card LIVE Updates
CTET Admit Card 2022, ऐसे डाउनलोड करें सीटीईट का एडमिट कार्ड- सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CTET Paper 1 & Paper 2 Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।CTET Admit Card Download, ऐसे डाउनलोड करें सीटीईटी 2022 का एडमिट कार्ड
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना अनिवनार्य होगा। यदि प्रवेश पत्र पर अंकित फोटोग्राफ से आपका चेहरा मैच नहीं होता है, तो परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं प्रवेश पत्र जारी होने के बाद यदि इसमें नाम, पिता का नाम या पंजीकरण संख्या में कहीं कोई श्रुटि पाई जाती है तो मेल कर बोर्ड को सूचित करें।
CTET Exam Pattern, पेपर पैटर्नबता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित करता है। पेपर-1 उन लोगों के लिए अनिवार्य होता है, जो कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाना चाहते हैं, वहीं जो अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए पेपर-2 आयोजित किया जाता है। ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में बैठना जरूरी होता है। ध्यान रहे बिना सीटीईटी क्वालीफाई किए उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
CTET Syllabus And Marking Scheme, सीटीईटी मार्किंग स्कीमसीटीईटी परीक्षा के पेपर पैटर्न की बात करें तो, पेपर-1 को कुल 5 खंडों में विभाजित किया जाता है। जिसमें भाषा 1 और भाषा 2 से 60 मार्क्स के कुल 60 प्रश्न, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से कुल 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, पर्यावरण अध्ययन से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न और गणित से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न पूछे। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा, ऐसे में बेफिक्र होकर सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
MP School Winter Vacation 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास
One Nation One Subscription: क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन, 1.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ
Delhi NCR School Closed Today: हाइब्रिड मोड में चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं, सीएक्यूएम ने जारी किया निर्देश
ICSE ISC Exam Date Sheet 2025 OUT: जारी हुई CISCE 10वीं व 12वीं डेट शीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते बंद हुए नोएडा के सभी स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited