CTET 2023: अगस्त में होगी सीटीईटी परीक्षा, जानें कैसे होगा एग्जाम व कब आएगा एडमिट कार्ड

CBSE CTET 2023, CTET Exam Date 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो यहां परीक्षा का पैटर्न और एडमिट कार्ड की डेट चेक कर सकते हैं।

CTET 2023

CTET 2023

CBSE CTET 2023, CTET Exam Date 2023: सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख जारी कर दी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी का 17वां चरण 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटीईटी एग्जाम नोटिस चेक कर सकते हैं।

CBSE CTET Exam 2023: ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। सीटीईटी पेपर 1 कक्षा 1 से 5 और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए होता है। इसमें सफल अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। इस साल सीटीईटी परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक पेन एंड पेपर यानी ऑफलाइन मोड में होगी।

CTET Exam Date 2023: ऐसे होगी सीटीईटी परीक्षा

सीटीईटी के तहत दो पेपर होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षणशास्त्र, गणित, भाषा 1, भाषा 2 और पर्यावरण अध्ययन / विज्ञान और गणित या सामाजिक अध्ययन से 150 अंको के 150 सवाल पूछे होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

How to download CBSE CTET Admit Card

  • आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • फिर सीटीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET Exam 2023: पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी

सीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited