CTET Admit Card 2024: कब जारी होगा सीटीईटी का एडमिट कार्ड, दिसंबर में इस दिन होगी परीक्षा
CTET Admit Card 2024, CTET December Admit Card 2024 Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी वक्त सीटीईटी दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर (CTET Admit Card) सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उलब्द करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड (CTET December Admit Card) कर सकेंगे। यहां डाउनलोड करें सीटीईटी दिसंबर का एडमिट कार्ड
CTET Admit Card 2024 Download: यहां डाउनलोड करें सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड
CTET Admit Card 2024, CTET December Admit Card 2024 Download: सीटीईटी दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी वक्त केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर (CTET Admit Card 2024) सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध करवा (CTET Admit Card 2024 Download) दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां सबसे पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CTET December Exam 2024 Date: कब होगी सीटीईटी की परीक्षा
बता दें इस बार सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक होगी। सीटीईटी पेपर 2 की परीक्षा सुबह की पाली में होगी। वहीं पेपर 1 पहली पाली में होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CTET Admit Card 2024 Download: यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CTET December Admit Card 2024 Download लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
CTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड पर होगी ये जानकारी
- अभ्यर्थी का नाम
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा केंद्र का पता
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
CTET Admit Card: इस बात का रखें ध्यान
ध्यान रहे सीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 में उम्मीदवरों को बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें। वहीं यदि आपके प्रवेश पत्र में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि या किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है तो अभ्यर्थी मेल करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited