CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की जल्द, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

CTET Answer Key 2023, Sarkari Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। अभ्यर्थी यहां सीटीईटी रिजल्ट 2023 की संभावित तारीख भी चेक कर सकते हैं।

CTET Answer Key 2023

CTET Answer Key 2023, CBSE CTET Paper I & II Result 2023 Kab Aayega: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) की प्रोविजनल आंसर-की किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। अगर आपने भी सीटीईटी एग्जाम 2023 में भाग लिया था तो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से सीटीईटी आंसर-की 2023 डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE CTET Exam 2023: अगस्त में हुई सीटीईटी परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को देश में 136 शहरों के 3,121 केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन मोड में हुई थी। सीटीईटी परीक्षा में शामिल लगभग 23 लाख अभ्यर्थी अब बेसब्री से आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

CTET Paper I & II Answer Key 2023: कब आएगी आंसर-की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीटीईटी आंसर-की इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। वहीं, इसका रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें की सीटीईटी में पास होने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 अंक हासिल करना होगा। वहीं, एसससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी को 55 प्रतिशत यानी 82.50 अंक हासिल करना अनिवार्य है।

End Of Feed