CTET August 2023: सीटीईटी OMR शीट के लिए 10 नवंबर तक करें अप्लाई, यहां जानें तरीका

CTET August 2023, CTET OMR Sheet 2023: सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के अनुरोध पर ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट प्रदान करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी सीटीईटी ओएमआर शीट 2023 के लिए 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

CTET August OMR Sheet 2023

CTET August OMR Sheet 2023

CTET August 2023, CTET OMR Sheet 2023: सीटीईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट सीबीएसई (CBSE) से प्राप्त की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने सीटीईटी अगस्त परीक्षा 2023 (CBSE CTET August Exam 2023) में भाग लिया था, वह ओएमआर शीट (CTET August OMR Sheet 2023) के लिए 10 नवंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

CBSE CTET OMR Sheet 2023: यहां भेजें आवेदन

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के अनुरोध पर ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट प्रदान करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों को सीटीईटी ओएमआर व कैलकुलेशन शीट के लिए सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई, पीएस 1-2, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली -110092 के पते पर 10 नवंबर तक आवेदन भेजना होगा। इसके लिए 500 रुपए शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

CTET August Exam 2023: कब जारी हुआ सीटीईटी रिजल्ट

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 25 सितंबर को जारी किया गया। जारी सूचना के अनुसार, इस साल सीटीईटी पेपर 1 में 2,98,758 और पेपर 2 में 1,01,057 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

CBSE CTET Exam 2023: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। सीटीईटी पेपर 1 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 और पेपर 2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited