CTET December 2024 Exam: स्थगित हुई सीबीएसई सीटेट दिसंबर परीक्षा, ctet.nic.in पर चेक करें नई डेट
CTET December 2024 Exam Postponed : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी है। केंद्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की नई तिथि की सूचना उम्मीदवारों के लिए ctet.nic.in पर जारी कर दी गई है जानें अब कब होगा CTET December 2024 Exam

सीटीईटी परीक्षा 2024 स्थगित (image - canva)
CTET December 2024 Exam Date Postponed Today: बड़ी खबर! सीबीएसई सीटेट दिसंबर परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा तिथि को कुछ दिन आगे के लिए टाल दिया है। अब केंद्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की नई तिथियां सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर मौजूद है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आनलाइन फॉर्म भरा था, वे यहां से CTET December 2024 Exam Date Postponed Today Latest News चेक कर सकते है।
CTET December 2024 Exam Date को लेकर खबर है कि CTET December 2024 Exam 1 दिसंबर 2024 को नहीं होगी। अब सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा स्थगित करने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया था। बोर्ड ने यह भी कहा है कि यदि किसी शहर में अधिक अभ्यर्थी हैं, तो वह 14 दिसंबर, 2024 को परीक्षा आयोजित कर सकता है।
CTET December 2024 Exam Date Notice
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “यह अधिसूचित किया जाता है कि सीटीईटी का 20वां संस्करण 01 दिसंबर, 2024 को पूरे देश के 136 शहरों में निर्धारित है। अब, प्रशासनिक कारणों से, सीटीईटी 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को पुनर्निर्धारित किया गया है। यदि किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को भी आयोजित की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17/09/2024 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16/10/2024 (रात 11.59 बजे) है। बाकी दिशा-निर्देश सूचना बुलेटिन में बताए गए अनुसार ही रहेंगे।
CBSE CTET December 2024: आवेदन कैसे करें
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- CBSE CTET Official Website ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध CTET December 2024 Link पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें। आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
CTET December 2024 Fees, आवेदन के लिए कितना देनी होगी फीससामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या II के लिए 1000 रुपये और पेपर I और II दोनों के लिए 1200 रुपये है। एससी/ एसटी/ दिव्यांग व्यक्ति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा शुल्क पेपर I या II के लिए 500 रुपये और पेपर I और II के लिए 600 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

Bihar Board 10th 12th Result 2025: घोषित हुई बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट, जानें कब आएगा रिजल्ट

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई

Aaj ka Itihas: आज ही के दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई थी फांसी, जानें इतिहास में इस दिन और क्या हुआ

Board Exam Cancelled: इस राज्य ने रद्द कीं कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं, पेपर लीक के बाद लिया फैसला

22 March History: आज के दिन पहली बार मनाया गया विश्व जल दिवस, पढ़ें देश व दुनिया के इतिहास में 22 मार्च की तारीख पर दर्ज एतिहासिक घटनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited