CTET Exam 2022: सीटीईटी एग्जाम की फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल, वेबसाइट पर नहीं आया कोई नोटिस

CTET Exam 2022, CBSE CTET Exam Date 2022 : सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा की डेटशीट किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी करदी जाएगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीटीईटी एग्जाम की डेटशीट वायरल हो रही है। आपको बता दें कि यह डेटशीट पूरी तरह फर्जी है।

CTET Fake Notice 2022

सीटीईटी 2022

CTET 2022, CBSE CTET Exam Date 2022: सीटीईटी एग्जाम डेट को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से सीटीईटी परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी सीटीईटी एग्जाम नोटिस की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

CTET Exam 2022 Date: सीटीईटी डेटशीट वायरल

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीटीईटी एग्जाम की डेटशीट वायरल हो रही है। जिसके अनुसार, सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन देशभर में 29 दिसंबर से 25 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। परीक्षा 20 भाषाओं में होगी। बता दें कि यह डेटशीट पूरी तरह से फर्जी है। इस पर भरोसा न करें।

CTET Exam Date 2022: इतने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल परीक्षा के लिए लगभग 30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ध्यान रहे कि सीटीईटी परीक्षा की डेटशीट केवल ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें। अन्य किसी भी फर्जी वेबसाइट पर दी गई सूचना पर भरोसा न करें।

CTET Exam 2022: जल्द खत्म होगा इंतजार

सीबीएसई की ओर से जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दिसंबर और जनवरी में किया जाना है। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया है। उम्मीद है कि अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म किया जाएगा। अगर परीक्षा जनवरी में होती है तो परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

CTET 2022 Exam Date: ऐसे होगी परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। सीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षणशास्त्र, गणित, भाषा 1, भाषा 2 और पर्यावरण अध्ययन / विज्ञान और गणित या सामाजिक अध्ययन से 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited