CTET 2022 Exam Date: सीटीईटी की डेट और एडमिट कार्ड को लेकर लेटेस्ट अपडेट, ऐसा होगा पेपर का फॉर्मेट


CTET Exam Importance: क्या है सीटीईटी परीक्षा का महत्व
23 अगस्त, 2010 और 29 जुलाई, 2011 के एनसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के लिए आवश्यक योग्यताओं में से एक यह है कि उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या सीटीईटी पास होना चाहिए।CTET 2022 Exam: सीटीईटी के लिए होंगे दो पेपर
पेपर 1 उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा पहली से 5वीं के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।पेपर 2 उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा 7वीं से 8वीं तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है।CTET 2022 Structure and Content: सीटीईटी का ढांचा और कंटेंट
सीटीईटी की परीक्षा में बहुत सारे बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिसमें चार विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से एक उत्तर सबसे उपयुक्त दिया होगा। कोई नकारात्मक अंकन यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।CTET 2022 Exam: शेड्यूल और एग्जाम मोड
शिफ्ट 1: सुबह 9:30 am से दोपहर 12 बजे तक - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT मोड) परीक्षाशिफ्ट 2: दोपहर 2:30 pm से 5 pm तक - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षाCTET Exam Notice 2022: सीटीईटी फोटोग्राफ, डिटेल्स और साइन
एक आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'उम्मीदवार के विवरण, फोटोग्राफ और साइन या कोई अन्य जानकारी जो पुष्टि पेज से अलग है, इसके संबंध में ई-एडमिट कार्ड पर किसी भी विसंगति के मामले में, वह जरूरी सुधार के लिए तुरंत सीटीईटी यूनिट के साथ संपर्क कर सकता है।'CBSE CTET Exam 2022: खत्म होने जा रहा सीटीईटी का इंतजार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से डेट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए यह घोषणा दिसंबर 2022 में ही जल्द जारी करेगा।शुरू हुआ जेएसी चंडीगढ़ बीटेक काउंसलिंग 2025 चरण 1 चॉइस फिलिंग राउंड, जानें क्या है लास्ट डेट
CA Results 2025: कब और कहां से चेक करें ICAI सीए परीक्षा का रिजल्ट, नोट कर लें ये तीन वेबसाइट
UGC NET Answer Key 2025 June: जारी होने जा रही यूजीसी नेट आंसर-की, ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें पीडीएफ
DU CSAS Phase 2 Admission 2025 का शिड्यूल जारी, 8 जुलाई से करें प्रेफेरेंस फाइलिंग
Education News: भारत का पहला राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय, जानें किनके नाम पर रखा गया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited