CTET Exam Date 2022: सीटेट एडमिट कार्ड के बाद जारी हुई परीक्षा तिथि, यहां से करें चेक
CTET Exam Date 2022 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी 2022 के एडमिट कार्ड के साथ साथ सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in से या नीचे दी गई जानकारी से सीटीईटी परीक्षा तिथि देख सकते हैं।
जारी हुई सीटेट परीक्षा 2022 तिथि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई इसी सप्ताह CTET 2022 दिसंबर परीक्षा का आयोजन कर सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई 28 और 29 दिसंबर, 2022 को सीटीईटी 2022 परीक्षा आयोजित करेगा। आधिकारिक जानकारी को आप ctet.nic.in से चेक कर सकते हैं। हालांकि एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा तिथि की जानकारी दी गई है, ऐसे में आप पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करें इसके बाद परीक्षा तिथि की भी जानकारी देख सकेंगे।
दो पाली में होगी परीक्षा
हर साल की तरह सीटेट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 और शाम 5 बजे तक चलेगी।
सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं - CTET Admit Card 2022
CTET पेपर 1 व पेपर 2 में अंतर
CTET के लिए दो पेपर होंगे- पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहता है और पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता है। जो व्यक्ति जो दोनों स्तरों (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बनना चाहता है, उसे दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) को उत्तीर्ण करना होगा।
बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 20 दिसंबर को सीटीईटी दिसंबर संस्करण के लिए प्री-एडमिट कार्ड जारी किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited