CTET Exam Date 2024: बदल गई सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की तारीख, जानें अब कब व कैसे होगा एग्जाम
CTET Exam Date 2024: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां सीटीईटी एग्जाम डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
CTET Exam Date 2024
CTET Exam Date 2024: सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख में बदलाव कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीटीईटी का आयोजन अब 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को देशभर के 136 शहरों में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाना था। हालांकि, अब परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।
CTET Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी सीटीईटी परीक्षा
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सीटीईटी पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 मैथ्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। जबकि, पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 के अलावा मैथ्स / साइंस / सोशल साइंस से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा।
CBSE CTET December 2024: इस डेट तक करें अप्लाई
सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 16 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सीटीईटी एप्लीकेशन के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
How to Apply for CTET December 2024
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
CTET December 2024: कितना देना होगा शुल्क
सीटीईटी के किसी एक पेपर के लिए जनरल/ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 500 और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited