CTET Exam Date 2024: बदल गई सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की तारीख, जानें अब कब व कैसे होगा एग्जाम

CTET Exam Date 2024: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां सीटीईटी एग्जाम डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

CTET Exam Date 2024

CTET Exam Date 2024: सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख में बदलाव कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीटीईटी का आयोजन अब 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को देशभर के 136 शहरों में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाना था। हालांकि, अब परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

CTET Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी सीटीईटी परीक्षा

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सीटीईटी पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 मैथ्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। जबकि, पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 के अलावा मैथ्स / साइंस / सोशल साइंस से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

CBSE CTET December 2024: इस डेट तक करें अप्लाई

सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 16 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सीटीईटी एप्लीकेशन के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
End Of Feed