CTET January 2024: जारी हुआ सीटीईटी का नोटिफिकेशन, आज से आवेदन शुरू, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन

CTET January 2024 Notification, CTET January 2024 Rgistration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट और आवेदन प्रक्रिया जान सकते हैं।

CTET January 2024 Notification

CTET January 2024 Registration: यहां करें सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

CTET January 2024 Notification, CTET January 2024 Rgistration: सीटीईटी 2024 को लेकर बिग (CTET January 2024 Rgistration) अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय पात्रता परीक्षा 2024 जनवरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर (CTET January 2024 Exam Date) सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को (CTET January 2024 Application Form) किया जाएगा। इसके लिए आवेदन का लिंक आज यानी 3 नवंबर से एक्टिव कर दिया गया है। यहां रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2023 है।

बता दें सीबीएसई सालभर में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के अंत में आयोजित की जाती है। पेपर 1 को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं, जबकि पेपर 2 को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होते हैं। यहां आप सीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CTET Paper 1, Paper 2 Eligibility: शैक्षणिक योग्यतासीटीईटी परीक्षा के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पेपर-1 और पेपर-2 के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित किया गया है। पेपर-1 के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही दो वर्षीय डिप्लोंमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 4 वर्षीय बी.एल.एड/ दो वर्षीय डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन होना चाहिए।

वहीं पेपर-2 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट व एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए या 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EL.ED की डिग्री अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

CTET Age Eligibility Criteriaसीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें यहां आवेदन करे के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

CTET January 2024 Application From
  1. सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर CTET January 2024 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

CTET Januray 2024 Registration: आवेदन शुल्क

सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कैटेगिरी वाइज अलग-अलग निर्धारित किया गया है। पेपर-1 के लिए अनारक्षित वर्ग (General Category) व ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 1200 का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पेपर-1 के लिए 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

CTET Pape-1, Paper-2 Exam Pattern: सीईटी एग्जाम पैटर्नसीटीईटी के परीक्षा पैटर्न की बात की जाए तो पेपर-1 और पेपर-2 को पांच भागों में विभाजित किया जाता है। , जिसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और पर्यावरण विज्ञान शामिल है। यहां कुल 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होता है। अभ्यर्थियों को कुल 150 मिनट में प्रश्नों को हल करना होता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। ऐसे में प्रश्नों का सही उत्तर पता होने पर ही हल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited