CTET January 2024: राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक बनने का एक और मौका, सीटेट अप्लाई की बढ़ गई डेट
CTET January 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने बड़ा अपडेट निकाला है, अब उम्मीदवार 23 नवंबर की जगह 27 नवंबर तक सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। यदि आप भी राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं, तो जल्द अप्लाई करें।
सीटेट परीक्षा 2024
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 नवंबर, 2023 को शुरू हुई थी। अप्लाई के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार सीटीईटी 2024 के लिए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
सीटीईटी जनवरी 2024 आवेदन कैसे करें -
- सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध CTET January 2024 Apply Online Link पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण वाले पेज को डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कितनी देनी होगी फीस - CTET January 2024 Fee
सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है जो एक पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये है। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दो पेपर के लिए 600 रुपये है।
कब होगी सीटेट परीक्षा - CTET January 2024 Date
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 21 जनवरी, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण आयोजित करेगा। परीक्षा देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- एक पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
MP School Winter Vacation 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास
One Nation One Subscription: क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन, 1.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ
Delhi NCR School Closed Today: हाइब्रिड मोड में चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं, सीएक्यूएम ने जारी किया निर्देश
ICSE ISC Exam Date Sheet 2025 OUT: जारी हुई CISCE 10वीं व 12वीं डेट शीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते बंद हुए नोएडा के सभी स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited