CTET January 2024: अब इस तारीख तक करें सीटीईट जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन, नोट करें एग्जाम डेट
CTET January 2024, CTET January 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन की तारीख 23 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2023 कर दिया है। यहां आप सीटीईटी जनवरी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन व सीटीईटी जनवरी 2023 एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।
CTET January 2024: सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए करें आवेदन
बता दें सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके तहत कुल दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पेपर-1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। जबकि पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। वहीं यदि आप कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर 1 और पेपर 2 दोनों क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। यहां आप जान सकते हैं कि सीटीईटी जनवरी 2023 के लिए कैसे आवेदन करें? कब होगी सीटीईटी जनवरी 2023 परीक्षा?
CTET January 2024 Exam Date : कब होगी सीटीईटी 2023 परीक्षाकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार सीटीईटी 2023 परीक्षा 21 जनवरी 2024 से आयोजित करेगा। परीक्षा देशभर के 135 शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं 2:30 से 5 बजे तक निर्धारित होंगी। ध्यान रहे सीटीईटी की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत कुल 20 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। यहां आप नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CTET January 2024 Eligibility: सीटीईटी के लिए शैक्षणिक योग्यतासीटीईटी पेपर 1 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 4 साल की बीएडएड या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।
CTET January 2024 Apply Online- ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CBSE CTET January 2024 Exam के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
CTET January 2024: आवेदन शुल्कसीबीएसई सीटीईटी के पदों पर आवेदन करने के लिए पेपर वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। पेपर 1 के लिए अनारक्ष वर्ग(General Category) और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं यदि आप पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आवेदन करते हैं तो 1200 शुल्क निर्धरित है। जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 500 रुपये जमा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
AWES Teacher Result 2024: घोषित हुए AWES शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, awesindia.com पर करें चेक
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Maithili Sharan Gupt Poems: नर हो, न निराश करो मन को..., छात्रों को सफलता की राह दिखाती हैं मैथिलीशरण गुप्त की ये कविताएं
Tamil Nadu rains School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत 22 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited