CTET January 2024: अब इस तारीख तक करें सीटीईट जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन, नोट करें एग्जाम डेट

CTET January 2024, CTET January 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन की तारीख 23 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2023 कर दिया है। यहां आप सीटीईटी जनवरी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन व सीटीईटी जनवरी 2023 एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।

CTET January 2024: सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए करें आवेदन

CTET January 2024, CTET January 2024 Registration: सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा को लेकर बिग (CTET January 2024 Application Form) अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2023 कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन करन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके तहत कुल दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पेपर-1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। जबकि पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। वहीं यदि आप कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर 1 और पेपर 2 दोनों क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। यहां आप जान सकते हैं कि सीटीईटी जनवरी 2023 के लिए कैसे आवेदन करें? कब होगी सीटीईटी जनवरी 2023 परीक्षा?

संबंधित खबरें

CTET January 2024 Exam Date: कब होगी सीटीईटी 2023 परीक्षाकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार सीटीईटी 2023 परीक्षा 21 जनवरी 2024 से आयोजित करेगा। परीक्षा देशभर के 135 शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं 2:30 से 5 बजे तक निर्धारित होंगी। ध्यान रहे सीटीईटी की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत कुल 20 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। यहां आप नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed