CTET Exam Pattern, Syllabus: सीटीईटी जुलाई की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें पेपर 1 और पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न

CTET Exam Pattern, Syllabus, Eligibility: सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप सीटीईटी जुलाई 2024 आवेदन प्रक्रिया व पेपर 1 और पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न जान सकते हैं।

CTET Exam Pattern, Syllabus, Eligibility

CTET Exam Pattern, Syllabus: यहां देखें सीटीईटी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

CTET Exam Pattern, Syllabus, Eligibility: सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी हो (CTET July 2024 Notification) चुका है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू (CTET Exam Pattern) हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीटेट 19वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा।

CTET Exam Pattern: सालभर में दो बार परीक्षाबता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सालभर में दो बार जनवरी और जुलाई में सीटीईटी की परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पेपर-1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। जबकि पेपर 2 में सफल होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक की भर्ती के लिए योग्य होते हैं। वहीं यदि आप कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर 1 और पेपर 2 दोनों क्वालीफाई करना अनिवार्य है। ऐसे में यदि आप भी सीटीईटी परीक्षा के लिए आवदेन करने जा रहे हैं तो यहां आप आवेदन प्रक्रिया व पेपर-1 और पेपर-2 का पैटर्न व सिलेबस के बारे में जान सकते हैं।

CTET July 2024 Appy Online: कैसे करें आवेदन
  1. CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर CTET July 2024 Appy Online लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

CTET Paper 1 Exam Patten: सीटीईटी पेपर 1 पैटर्नसीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 में बहुवैकल्पिक होते हैं। पेपर 1 में 5 विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित, भाषा 1, भाषा 2, पर्यावरण विज्ञान आदि शामिल है। यहां प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं, हर सवाल 1 मार्क्स का होता है। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।

CTET Paper 2 Exam Pattern: सीटीईटी पेपर 2 एग्जाम पैटर्नकेंद्रीय पात्रता परीक्षा पेपर 2 भी बहुवैकल्पिक आधारित होता है। यहां कुल 5 विषयों से 150 सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें भाषा1, भाषा 2, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित व सामाजिक विज्ञान शामिल है। पेपर 1 और पेपर 2 से 30-30 मार्क्स के 30 प्रश्न होते हैं, बाल विकास से 30 मार्क्स के 30 सवाल होते हैं। वहीं विज्ञान और गणित से कुल 60 सवाल पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है।

CTET July 2024: शिक्षक की भर्ती के लिए पात्रसीटीईटी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूलों व राज्य सरकार के स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited