CTET July 2024 Date Extended: सीबीएसई सीटीईटी जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी , अब इस डेट तक करें अप्लाई

CTET July 2024 exam registration date extended or not: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम का आयोजन 7 जुलाई 2024 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा देश के 136 शहरों में कुल 20 भाषाओं में होगी।

CTET July 2024

CTET July 2024 Exam Registration Date Extended: सीटीईटी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2024 (CBSE CTET July 2024) के लिए पहले अप्लाई नहीं कर पाए थे, वह अब आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 5 अप्रैल तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल निर्धारित की गई थी। ध्यान रहे कि तय समय के बाद अब दोबारा आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।

CBSE CTET July 2024 Date: सीटीईटी जुलाई में होगी परीक्षा

सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। सीटीईटी पेपर 1 कक्षा 1 से 5 और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए होता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीटीईटी एग्जाम का आयोजन 7 जुलाई 2024 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा देश के 136 शहरों में कुल 20 भाषाओं में होगी। वहीं, इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है।

CBSE CTET Application 2024: कितना देना होगा शुल्क

सीटीईटी एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य/ ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के अभ्यर्थियों को सीटीईटी के एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 500 और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

End Of Feed