CTET July Admit Card 2024 Download: जारी हुआ सीटीईटी जुलाई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एक क्लिक पर करें डाउनलोड

CTET July Admit Card 2024 Download: सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

CTET July Admit Card 2024 Released: यहां डाउनलोड करें सीटीईटी जुलाई परीक्षा का एडमिट कार्ड

मुख्य बातें
  • सीटीईटी जुलाई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है।
  • सालभर में दो बार होती है सीटीईटी की परीक्षा।

CTET July Admit Card 2024 Download: सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) का एडमिट कार्ड जारी कर (CTET July Admit Card) दिया है।अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करना होगा।

बता दें इस बार सीटीईटी जुलाई की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित (CTET July Admit Card 2024 Download) की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पेपर 1 सुबह 09:30 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक है। परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET July Admit Card 2024 Download
  • ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CTET July Admit Card 2024 Download लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

CTET July Admit Card: एडमिट कार्ड में होगी ये जानकारी

  1. अभ्यर्थी का नाम (Candidate Name)
  2. रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number)
  3. पिता का नाम (Fathers Name)
  4. माता का नाम (Mothers Name)
  5. परीक्षा केंद्र का नाम (Exam Centre Name)
  6. परीक्षा केंद्र का पता (Exam Centre Address)

CTET July Admit Card 2024 Download: एडमिट कार्ड में श्रुटि पाए जाने पर

यदि आपके एडमिट कार्ड नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर या किसी अन्य प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसमें तुरंत करेक्शन कर आपको मेल किया जाएगा।

CTET July Admit Card: ये डॉक्यूमेंट्स अनिवार्यसीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटोगग्राफ ले जाना ना भूलें। बिना इसके आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CTET July Exam 2024: सालभर में दो बार परीक्षासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सालभर में दो बार सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा आयोजित करता है। पेपर 1 (CTET Paper 1) क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों के लिए पात्र माने जाते हैं। जबकि पेपर 2 (CTET Paper 2) में सफल होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए योग्य होंगे। वहीं पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में शामिल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए पात्र माने जाएंगे।

End Of Feed