CTET Notification 2024 (OUT) : जारी हुआ सीटीईटी दिसंबर नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

CTET December Notification 2024: सीटीईटी दिसंबर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यथी सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आज से अप्लाई कर सकते हैं।

CTET Notification 2024

CTET December Notification 2024: सीटीईटी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) - दिसंबर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आज यानी 17 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

CTET December Exam 2024 Date: कब व कैसे होगी परीक्षा

सीटीईटी एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सीटीईटी पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 मैथ्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। जबकि, पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 के अलावा मैथ्स / साइंस / सोशल साइंस से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

How to Apply for CTET December 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
End of Article
अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें

Follow Us:
End Of Feed