CTET 2022: जल्द शुरू होंगे सीटेट के लिए आवेदन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई को लगाई फटकार

CTET 2022 Notification, ctet.nic.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) अगले सप्ताह के अंत तक सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकात है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। उम्मीद है कि सीटेट की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

सीटीईटी 2022 के लिए करें आवेदन

मुख्य बातें
  1. दिसंबर में आयोजित की जाएगी सीटेट की परीक्षा।
  2. दिसंबर 2021 सीटीईटी का रिजल्ट मार्च 2022 में जारी किया गया था।
  3. सीबीएसई सालभर में दो बार सीटीईटी की परीक्षा आयोजित करता है।

CTET 2022 Notification: सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी वक्त केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित समयानुसार अपना आवेदन कर सकेंगे। बता दें सीबीएसई हर साल जुलाई और दिसंबर में दो बार सीटेट की परीक्षा (CTET 2022 July Notification) आयोजित करता है। जुलाई सत्र के लिए मार्च में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। वहीं दिसंबर के लिए सितंबर में अधिसूचना जारी की जाती है। हालांकि इससे संबंधित अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

संबंधित खबरें

बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, दिसंबर में सीटीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए अगले सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी किया (CTET 2022 Application Form) जा सकता है। दिसंबर 2021 सीटेट की परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी, रिजल्ट 9 मार्च को जारी किया गया था। इसमें 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार सीबीएसई के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed