CTET Result 2023: सीटेट रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी को लेकर यह है अपडेट, ctet.nic.in पर ऐसे करें चेक
CTET Result 2023: Central Board of Secondary Education जल्द ही सीटेट फाइनल आंसर की व सीटेट रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। इन अपडेट्स को ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार यहां जान सकेंगे कब जारी होगा सीटेट रिजल्ट व कब तक वैध रहेगा सर्टिफिकेट।
सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता
Final
अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के परिणाम फरवरी के अंत तक जारी किए जा सकते हैं, भले अभी सटीक तारीख तय नहीं की गई हो, लेकिन अपडेट इन्हीं दिनों में जारी किया जाना है। सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। (CTET Result 2023) सीटेट आंसर की 14 फरवरी को जारी की गई थी और आपत्ति करने का मौका 17 फरवरी, 2023 तक दिया गया था।
How to check
- सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें, आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता (Ctet Certificate Validity) के बारे में
CTET परीक्षा पास करने के बाद जो प्रमाणपत्र मिलता है, उसकी वैधता अवधि सभी श्रेणियों में जीवन भर के लिए होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून 2021 को शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि सरकार ने 2011 से शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited