CUET 2023: मणिपुर में 29 मई से होगी सीयूईटी परीक्षा, श्रीनगर में अस्थाई परीक्षा केंद्र पर हो रहा विचार

CUET 2023 Exam: सीयूईटी परीक्षा का आयोजन मणिपुर में हिंसा को देखते हुए 29 मई से होने की संभावना है। इसके लिए छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर भी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। यूजीसी के अध्यक्ष ने भी इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की है।

CUET Exam 2023

CUET Exam 2023

तस्वीर साभार : भाषा

CUET 2023: यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य में साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 29 मई से आयोजित की जायेगी। यूजीसी के अध्यक्ष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) उन उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए श्रीनगर में अस्थाई सीयूईटी केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रही है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर के बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य में सीयूईटी 29 मई से आयोजित किया गया था और परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प अब भी छात्रों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि मणिपुर में इस महीने के प्रारंभ में हिंसा के कारण परीक्षा को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है और छात्रों के पास परीक्षा केंद्र में बदलाव का विकल्प होगा।

कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और झारखंड में आवेदकों की बड़ी संख्या को देखते हुए वहां के कुछ अभ्यर्थियों को सीयूईटी परीक्षा चयनित राज्य के बाहर देनी होगी। उन्होंने कहा, ‘ एनटीए ने राज्य प्रशासन के साथ विचार विमर्श करके सावधानीपूर्वक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और छात्रों से उनकी पसंद के शहर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टेलीफोन पर सम्पर्क किया।’

उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवार मणिपुर में नहीं थे या किसी दूसरे राज्य में परीक्षा देना चाहते थे, उन्हें दूसरा शहर आवंटित किया जा रहा है जिसमें दिल्ली और गुवाहाटी शामिल है। कुमार ने कहा कि मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए केंद्र बदलने का विकल्प अभी भी उपलब्ध है।

यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा, ‘एनटीए को मणिपुर राज्य में सभी परीक्षा 29 मई के बाद लेने का सुझाव दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र या इंटीमेशन स्लिप नहीं मिल पाई है, उन्हें एनटीए से सम्पर्क करने की जरूरत होगी।

गौरतलब है कि इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए करीब 14 लाख आवेदन आए थे, जोकि बीते साल के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा हैं। इसके अलावा आवेदकों की संख्या के मामले में भी सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी-यूजी के पहले र्वा (2022 में) 12.50 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और 9.9 लाख ने आवेदन जमा किए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited