CUET PG 2023 Admit Card: जारी हुआ सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड, जानें कब से है एग्जाम

CUET PG 2023 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने CUET PG 2023 के लिए परीक्षा शहर पर्ची और एडमिट कार्ड दोनों जारी कर दिया है। इन अपडेट्स को cuet.nta.nic.in पर जारी किा गया है, इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिं​क से भी इन्हें चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG Admit Card 2023 Released

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड

National Testing Agency, NTA CUET PG 2023 Exam City Intimation slip and Admit Card दोनों जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, वे अब cuet.nta.nic.in से परीक्षा शहर पर्ची व एडमिट कार्ड दोनों डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि यहां खबर में दोनों अपडेट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

कब से है परीक्षा

NTA CUET PG 2023 exam का आयोजन 13 जून को किया जाना है। सीयूईटी ने पिछले साल भी परीक्षा से महज 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया था। आधिकारिक सूचना के अनुसार, 13 जून, 2023 को निर्धारित परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची लगभग 24612 उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इन अपडेट को देख सकेंगे।

कैसे देखें एडमिट कार्ड या परीक्षा शहर पर्चाी

  • सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर News & Events में देखें
  • अब इस लिंक पर क्लिक करें।
Release of Admit Card for Common University Entrance Test [CUET (PG) -2023] Examination scheduled to be held on 13 June 2023 – Reg.

Announcement of the City for Common University Entrance Test [CUET (PG) -2023] Examination scheduled to be held on 13 June 2023

शहर सूचना पर्ची परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान चुनी गई तारीख, परीक्षा की पाली, और विषयों/परीक्षा पत्रों की जानकारी है। इसके अलावा उस शहर के बारे में भी जानकारी है जहां परीक्षा केंद्र है या जिस तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

एजेंसी ने आगे सूचित किया है कि कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें चुने गए विषय संयोजनों (subject combinations) के कारण परीक्षा के इस चरण में शामिल नहीं किया जा सका, ऐसे उम्मीदवारों के लिए बाद में जानकारी दी जाएगी। बचे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा नियत समय में पुनर्निर्धारित की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited