CUET PG 2023 Exam Date: जारी हुए 44079 उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथि, देखें कब से कब चलेंगी परीक्षाएं
CUET PG 2023 Exam Date Released: सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा का आयोजन देश भर में 5 से 17 जून 2023 तक किया गया था। भारत और विदेशों में लगभग 245 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में किया गया था। लेकिन जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे, उनके लिए परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा तिथि
CUET PG 2023 Exam Date Released: सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा तिथि से जुड़ी बड़ी खबर है। यह तो आप जानते हैं कि देश भर में 5 से 17 जून 2023 तक सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन इस दौरान जिन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था, या जो लोग परीक्षा में भाग नहीं ले सके थे, उनके लिए अब दोबारा से परीक्षा का आयोजन करने की तैयारी कर ली गई है। खबर है कि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा की तिथियों की घोषणा उन चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए कर दी गई है, जो परीक्षा से वंचित रह गए थे।CUET PG 2023 Admit Card - सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा एडमिट कार्ड कब आएगा?एनटीए नोटिस के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में अब तक 8.33 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है। जबकि 44079 उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 22 जून की परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी 2023 का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2023 प्रवेश पत्र को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे। और उसमें निहित निर्देशों के साथ.साथ सूचना बुलेटिन को भी पढ़ें।CUET PG 2023 Admit Card: How to download - सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड: कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएंसंबंधित खबरें
होमपेज पर, CUET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करेंसंबंधित खबरें
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, पूछे गए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करेंसंबंधित खबरें
एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लेंसंबंधित खबरें
CUET PG 2023 Exam Date - सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा कब होगी डेटशीट में करीब 44079 अभ्यर्थियों को सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में जगह नहीं मिल सकी थी। इन सभी उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा अब 22 जून से 27 जून और 30 जून 2023 को निर्धारित की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited