CUET PG 2024: कल खुलेगी सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, ऐसे करें अपने आवेदन पत्र में सुधार

CUET PG 2024, CUET PG Application Correction Window 2024: एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी 11 फरवरी को खोली जाएगी। अभ्यर्थी pgcuet.samarth.ac.in पर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

CUET PG 2024

CUET PG 2024, CUET PG Application Correction Window 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी 11 फरवरी को खोली जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर 13 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। ध्यान दें कि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती छूट गई तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संबंधित खबरें

CUET PG Application Correction Window 2024: एप्लीकेशन में करें सुधार

संबंधित खबरें

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन में अभ्यर्थी अपने नाम या माता/पिता के नाम संबंधी गलतियां, जन्म तिथि, जाति, वर्ग, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि से जुड़ी डीटेल्स में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी के साथ अपने आवेदन में बदलाव करें क्योंकि सुधार करने का मौका दोबारा नहीं दिया जाएगा। ध्यान रहे कि अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान अभ्यर्थी द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed