CUET PG Exam Schedule 2024: जारी हुआ सीयूईटी पीजी परीक्षा का शिड्यूल, देखें कब से कब तक चलेंगी परीक्षाएं

CUET PG Exam Date Subject Wise: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार, 28 फरवरी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 शेड्यूल अधिसूचना जारी की, यह प्रवेश परीक्षा 44 पालियों में होगी और प्रत्येक पाली 105 मिनट की होगी। देखें कब से कब तक है परीक्षा

CUET pG 2024 exam schedule

सीयूईटी पीजी परीक्षा का शिड्यूल

CUET PG Exam Date Official Website: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 28 फरवरी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2024 शेड्यूल अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि CUET PG परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी और 28 मार्च तक समाप्त होंगी। दो दिन पहले इन परीक्षाओं का शेड्यूल दे रहे हैं। एनटीए नोटिस में लिखा है, "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में सीबीटी (कंप्यूटर आधारित मोड) में 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (PG) - 2024 आयोजित करेगी।"
ये परीक्षाएं पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए को सीयूईटी 2024 आयोजित करने का आदेश दिया है।
4 लाख से अधिक उम्मीदवार - CUET PG Exam 2024 Dates
CUET PG Exam 2024, 44 पालियों में होगी और प्रत्येक पाली 105 मिनट की होगी। 157 विषयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। ये उम्मीदवार कुल 7,68,389 परीक्षाओं में शामिल होंगे क्योंकि आवेदकों को अधिकतम 4 विषयों का चयन करना होगा।
कैसे चेक करें शिड्यूल - CUET PG 2024 Subject-Wise Detailed How to Check
  • सबसे पहले pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • अब बाएं तरफ Public Notice में देखें और इस लिंक पर क्लिक करें - Schedule for Common University Entrance Test [CUET(PG)] - 2024. Published on 27/02/2024
  • पीडीएफ चेक करें।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग सात दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
एनटीए हेल्प डेस्क
अधिसूचना में आगे कहा गया है, “किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited