CUET PG 2024 Exam: कब है सीयूईटी पीजी परीक्षा, जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, परीक्षा शहर पर्ची व कब आएगा एडमिट कार्ड
CUET PG 2024 Registration Last Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए, सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण विंडो pgcuet.samarth.ac.in पर जल्द ही बंद होने वाली है, उम्मीदवार यहां से रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि के साथ परीक्षा तिथि भी चेक कर सकेंगे।
कब है सीयूईटी पीजी परीक्षा कब तक कर सकेंगे पंजीकरण
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी-एनसीएल / जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भी ध्यान दें, इस वर्ष अतिरिक्त परीक्षा पत्रों के लिए शुल्क पिछले वर्ष के 500 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति पेपर कर दिया गया है। उपस्थित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों से अब दो परीक्षाओं के लिए 6,000 रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 2,000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन का तरीका -
आवेदन कैसे करें आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
"Registrer" पर जाएं।
अब Click Here to Proceed बटन पर क्लिक करें।
दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
कब है सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 - CUET PG 2024 Exam Date
सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च, 2024 से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी।
कब बंद होगी पंजीकरण विंडो - CUET PG 2024 Registration Date
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए, सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण विंडो 31 जनवरी को बंद कर देगी, इसलिए आज से कल में रजिस्ट्रेशन कर लें।
कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप - CUET PG 2024 Exam City Slip
एडवांस सिटी सूचना पर्ची 4 मार्च, 2024 को जारी की जाएगी। इस पर्चा को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें, यह केवल परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए होती है।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड -
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च, 2024 को जारी किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited