CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन cuet.nta.nic.in पर, CBT मोड में होगी परीक्षा

CUET PG 2024 Registration Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए पंजीकरण जल्द cuet.nta.nic.in पर शुरू होने वाला है। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।

CUET PG 2024

सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन (image - canva)

CUET PG 2024 Registration Date: The National Testing Agency (NTA) Common University Entrance Test - Postgraduate (CUET PG 2024) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाला है। इच्छुक उम्मीदवारों को cuet.nta.nic.in पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा। बता दें, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट ( CUET PG - 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होते ही आप टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे।

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर CUET PG आवेदन पत्र 2024 भर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। CUET PG 2024 Registration 25 दिसंबर, 2023 से पहले शुरू होने की संभावना है।

कब होगी परीक्षा

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी 11 से 28 मार्च, 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) शुरू किया गया है। शैक्षणिक सत्र के लिए केंद्रीय और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी/पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी।

बता दें, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आयोजित करने का काम सौंपा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited