CUET PG Admit Card 2022: जानें कब जारी होगा सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

CUET PG Exam Admit Card 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2022 जल्द ही जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए 1 सितंबर से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। उम्मीदवार यहां से संभावित तिथि व एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका देख सकते हैं...

यदि आप सीयूईटी पीजी 2022 के लिए एडमिट कार्ड की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी हफ्ते सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2022 जारी कर सकती है, बताते चलें, एनटीए पहले ही सीयूईटी पीजी 2022 के लिए परीक्षा तिथियां और कार्यक्रम जारी कर चुका है, अब किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया सोर्स के अनुसार, परीक्षा सिटी स्लिप बाद में जारी किए जाएंगे।

देखें संभावित तिथि

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप कल से 22 अगस्त तक जारी हो सकती है। प्रवेश पत्र के लिए, एनटीए 26 अगस्त, 2022 तक सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, परीक्षा की तारीखों के साथ परीक्षा शहर की पर्ची और प्रवेश पत्र के लिए टेंटेटिव शेड्यूल नीचे दिया गया है।

3.57 लाख हैं उम्मीदवार

आधिकारिक नोटिस के अनुसारए लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा 1 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगी। करीब 10 दिनों में आयोजित की जाएगी यह परीक्षा। यह भारत के 500 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी।

End Of Feed