CUET PG Admit Card 2024: कल जारी होगा सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

CUET PG Admit Card 2024 Date: सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कल आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी होगा।

CUET PG Admit Card 2024

CUET PG Admit Card 2024: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी एग्जाम का एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2024) कल यानी 7 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

CUET PG Exam 2024 Date: कब व कैसे होगी परीक्षा

सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और फिर शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 300 अंकों के 75 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे और 45 मिनट का समय दिया जाएगा

CUET PG Admit Card 2024: कल जारी होगा एडमिट कार्ड

एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप 4 मार्च को जारी कर दी गई थी। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

End Of Feed