CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट नजदीक

CUET PG Exam 2024, CUET PG Application 2024: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। योग्य अभ्यर्थी pgcuet.samarth.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

CUET PG 2024

CUET PG 2024

CUET PG Exam 2024, CUET PG Application 2024: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर 24 जनवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CUET PG Exam 2024 Date: मार्च में होगी परीक्षा

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और फिर शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किया जाएगा।

CUET PG Exam 2024: ऐसे होगी सीयूईटी परीक्षा

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सीयूईटी पीजी एग्जाम में 300 अंकों के 75 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे और 45 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

How to apply for CUET PG 2024

  • सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • फिर सीयूईटी पीजी के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
CUET PG Application 2024: कितना देना होगा शुल्क

सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी निर्धारित की गई है। बता दें कि जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited