CUET Phase 5 Exam 2022: आज से आयोजित होगी CUET फेज 5 परीक्षा, यहां चेक करें दिशा निर्देश

CUET Phase 5 Exam 2022: सीयूईटी फेज 5 की परीक्षा 2022 आज 21 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रही है जो 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दिशा निर्देश पढ़ने की सलाह दी जाती है।

सीयूईटी फेज 5 परीक्षा 2022 आज से शुरू

मुख्य बातें
  • CUET फेज 5 की परीक्षा आज 21 अगस्त से शुरू हो रही है।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
  • फेज 5 की परीक्षा 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होनी हैं।

CUET Phase 5 Exam 2022 Dos and Don’ts: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट, सीयूईटी यूजी फेज 5 परीक्षा (CUET Phase 5 Exam 2022) आज 21 अगस्त 2022 से आयोजित होने जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि फेज 5 की परीक्षा में कुल 2.01 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड भी अब डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

CUET फेज 5 परीक्षा का समय: उम्मीदवारों को बता दें कि CUET फेज 5 की परीक्षा आज दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और अगली शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को शिफ्ट 1 के लिए सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 से 2:30 बजे तक अपने संबंधित परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा।

संबंधित खबरें

CUET UG Phase 5 Exam 2022: क्या करें और क्या न करें

संबंधित खबरें
End Of Feed