CUET Phase 5 Exam 2022: आज से आयोजित होगी CUET फेज 5 परीक्षा, यहां चेक करें दिशा निर्देश
CUET Phase 5 Exam 2022: सीयूईटी फेज 5 की परीक्षा 2022 आज 21 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रही है जो 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दिशा निर्देश पढ़ने की सलाह दी जाती है।
सीयूईटी फेज 5 परीक्षा 2022 आज से शुरू
मुख्य बातें
- CUET फेज 5 की परीक्षा आज 21 अगस्त से शुरू हो रही है।
- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
- फेज 5 की परीक्षा 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होनी हैं।
CUET Phase 5 Exam 2022 Dos and Don’ts: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट, सीयूईटी यूजी फेज 5 परीक्षा (CUET Phase 5 Exam 2022) आज 21 अगस्त 2022 से आयोजित होने जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि फेज 5 की परीक्षा में कुल 2.01 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड भी अब डाउनलोड कर सकते हैं।संबंधित खबरें
CUET फेज 5 परीक्षा का समय: उम्मीदवारों को बता दें कि CUET फेज 5 की परीक्षा आज दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और अगली शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को शिफ्ट 1 के लिए सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 से 2:30 बजे तक अपने संबंधित परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा।संबंधित खबरें
CUET UG Phase 5 Exam 2022: क्या करें और क्या न करेंसंबंधित खबरें
- रोल नंबर के अनुसार आवंटित सीट की जांच करने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
- परीक्षा हॉल में अपना एडमिट कार्ड, वैध आईडी प्रूफ और अन्य आवश्यक सामान ले जाएं। इसके अलावा, एक पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ (ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड किए गए डाक्यूमेंट) ले जाएं।
- अपने CUET फेज 5 के एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।
- परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी, अपनी शिफ्ट के अनुसार समय पर लॉगिन करें और सीबीटी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- सभी गणना व लिखने का काम केवल प्रदान की गई रफ शीट्स में ही किया जाना है और पेपर समाप्त होने के बाद शीट जमा की जाएगी।
- परीक्षा में शामिल होने के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं को ही ले जाएं। जिससे जांच प्रक्रिया में देरी ना हो।
- प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और डाउट होने पर निरीक्षक से बात करें।
उम्मीदवारों को बता दें कि अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें अगर अभी तक नहीं किया हो व इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें क्योंकि सीयूईटी यूजी फेज 5 परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना अनिवार्य है बिना एडमिट कार्ड के किसी उम्मीदवार को परीक्षा नहीं देने दी जाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited