CUET UG 2023 Admission: सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषित, देखें मनचाहे कॉलेज में कैसे लें एडमिशन

CUET UG 2023 Admission: सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, अब छात्र मनचाहे कॉलेज में एडमिशन की राह देख रहे होंगे। सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय जबकि 200 से ज्यादा अन्य संस्थानों में प्रवेश का मौका है।

cuet ug result

मनचाहे कॉलेज में कैसे लें एडमिशन 2023 (image - canva)

CUET UG 2023 Admission: यूजी में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, अब विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी, इस बीच छात्रों अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे होंगे। देश में टॉप के कॉलेजों की लिस्ट में कुछ ही कॉलेज आते हैं, ऐसे में लाखों की भीड़ इनमें एडमिशन लेने की सोचती है। आईए जाने कैसे मिलेगा पसंदीदा जगह पर एडमशिन

Read More - 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिले सीयूईटी-यूजी में 100 परसेंटाइल

सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से लगभग 250 यूनिवर्सिटीज में प्रवेश का मौका बनता है। इनमें 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय जबकि 200 से ज्यादा अन्य संस्थान शामिल हैं। अब चूंकि सीयूईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, ऐसे में मनचाहे कॉलेज में एडमिशन की होड़ लगेगी। हालांकि एडमिशन के लिए लोगों की पहली पसंद के रूप मे दिल्ली विवि सामने आ रहा है।

How to Get Admission After CUET Result? सीयूईटी के बाद प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

यदि आप किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको एनटीए सीयूईटी 2023 के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

विश्वविद्यालय अलग से काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेंगे, विश्वविद्यालयों द्वारा जारी रैंक सूची के आधार पर, आपको काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि आप उस कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक हैं और आपके पास सारे शैक्षणित दस्तावेज हैं, तो आपको एडमिशन पक्का है।

की-हाइलाइट

  • टेस्ट स्कोर के आधार पर, आपको काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • आगे के चरण के लिए पात्र होने के लिए आपको कट-ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करना होगा।
  • काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी आपके पसंदीदा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दी जाएगी।

सीयूईटी के बारे में

CUET यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ऑल इंडिया लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है, इसका आयोजन एनटीए यानी राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है, कुल समय पहले तक इस परीक्षा को सीयूसीईटी यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने इसका नाम बदलकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited