CUET UG Admit Card 2024: सीयूईटी यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2024 Release Date: सीयूईटी यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जल्द जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स यहां दी गई लिंक से सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET UG Admit Card 2024

CUET UG Admit Card 2024 Release Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2024) का एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

CUET UG Admit Card 2024: पहले सिटी स्लिप होगी जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीयूईटी यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, एनटीए ने अभी तक सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है। अपेडट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड से पहले सीयूईटी सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिसमें स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र और शहर से जुड़ी जानकारी चेक कर सकेंगे।

CUET UG Exam 2024: इस तारीख को होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 24 मई 2024 तक किया जाएगा। यह परीक्षा देश के 380 और विदेश के 26 शहरों में होगी, जिसमें लगभग 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
End Of Feed