CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की कब होगी जारी व कैसे करें डाउनलोड

CUET UG Answer Key 2024 Date and Time: सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की जल्द जारी होने वाली है, हालांकि अभी निश्चित तारीख पर खबर नहीं आई है, लेकिन इन आंसर की को आप exam.nta.ac.in पर से देख व डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो यहां से जानें सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की कब होगी जारी व कैसे करें चेक?

सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की कब होगी जारी

CUET UG Answer Key 2024 Date and Time: सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। एक जानकारी के अनुसार, CUET UG 2024 Answer Key अब किसी भी दिन जारी की जा सकती है। हालांकि NTA ने अभी तक निश्चित तारीख पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल का एजुकेशन पेज लगातार इस अपडेट को ट्रैक कर रहा है। एक बार CUET UG Answer Key 2024 Release होने के बाद इसे exam.nta.ac.in पर से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था, तो यहां से जानें सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की कब होगी जारी व कैसे करें चेक?

CUET UG Answer Key 2024 Official Website

सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की निम्नलिखित वेबसाइट से कर सकेंगे चेक:-

  1. exams.nta.ac.in/CUET-UG
  2. cuetug-ac.ntaonline.in
  3. cuetug.ntaonline.in
End Of Feed