CUET UG Exam 2024: मई में इस डेट को होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, जानें कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप

CUET UG Exam City Slip 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते कई बड़ी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। ऐसे में CUET UG 2024 परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जल्द जारी होने वाली है।

CUET UG 2024 परीक्षा की तारीख

CUET UG Exam City Slip 2024: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा आयोजित होती है। इस साल सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है। अब आवेदन करने वालों को परीक्षा का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने वालों की सिटी स्लिप जल्द जारी होगी।

CUET UG 2024 City Slip कब जारी होगी?

एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 30 अप्रैल 2024 को जारी होगी। सिटी स्लिप जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने एग्जाम सेंटर की डिटेल्स देख सकते हैं। हालांकि, सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड ना समझा जाए। सिटी स्लिप जारी होने के बाद नीचे बताए स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed