CUET UG Exam 2024: इस साल 13.47 लाख छात्र देंगे सीयूईटी यूजी एग्जाम, इन विषयों में आए सबसे ज्यादा आवेदन

CUET UG Exam Date 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन होगा। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा मई महीने में ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस बार CUET UG 2024 के लिए 13.47 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन इंग्लिश विषय के लिए आए हैं।

CUET UG 2024 (2)

CUET UG 2024

CUET UG Exam Date 2024: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा मई महीने में ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस बार CUET UG 2024 के लिए 13.47 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर होगा।

सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। NTA ने सीयूईटी यूजी में आवेदन करने वालों के आंकड़े बताए हैं। इसके अनुसार इस साल CUET UG के लिए कुल 13,47,618 छात्र छात्राओं ने अप्लाई किया है। आइए जानते हैं किस सब्जेक्ट के लिए सबसे ज्यादा आवेदन फॉर्म आए हैं।

CUET UG 2024 में सबसे ज्यादा आवेदन

सीयूईटी यूजी 2024 में रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 13 लाख से ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन इंग्लिश विषय के लिए आए हैं। इंग्लिश के लिए 10,07,336 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं, जनरल टेस्ट के लिए कुल 8,34,207 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

CUET UG 2024 में केमिस्ट्री सब्जेक्ट में 7,01,750 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, फिजिक्स में 6,72,773 लोगों ने आवेदन किया है। इसके बाद मैथ्स सब्जेक्ट में 4,86,365 लोगों ने आवेदन किया है। इस साल सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन हाइब्रिड मोड पर होने वाला है। पिछले साल इंग्लिश के लिए 7.19 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था।

CUET PG का रिजल्ट जारी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। सीयूईटी पीजी का रिजल्ट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिया गया है। NTA ने सीयूईटी पीजी टॉपर लिस्ट भी जारी की है। सीयूईटी पीजी 2024 टॉपर लिस्ट सब्जेक्ट वाइज जारी की है। यानी हर विषय के लिए रैंक 1 टॉपर का नाम और उसके मार्क्स जारी किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited