CUET UG: सीयूईटी-यूजी में अंकों के सामान्यीकरण समाप्त करने की योजना, जानें पूरा मामला

CUET UG News in Hindi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी)-यूजी में ‘अंकों के सामान्यीकरण’ को इस वर्ष से समाप्त किया जा सकता है और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) इस अहम परीक्षा में बदलाव करने की योजना बना रही है।

सीयूईटी-यूजी में अंकों के सामान्यीकरण समाप्त करने की योजना

CUET UG News in Hindi: भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी)-यूजी में ‘अंकों के सामान्यीकरण’ को इस वर्ष से समाप्त किया जा सकता है और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) इस अहम परीक्षा में बदलाव करने की योजना बना रही है।

संबंधित खबरें

दरअसल प्रत्येक सत्र में उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट दिए जाते हैं। हालांकि एनटीए प्रश्न पत्रों को समान स्तर का बनाने का पूरा प्रयास करता है, लेकिन ऐसा भी होता है कि किसी पाली में उम्मीदवारों को परीक्षापत्र में कुछ कम कठिन प्रश्न मिलें, वहीं किसी पाली में उम्मीदवारों को कुछ कठिन प्रश्नों का सामना करना पड़े।

संबंधित खबरें

एनटीए क्यों अपनाता है 'यूजीसी नेट सामान्यीकरण'

संबंधित खबरें
End Of Feed