CUET UG 2023: फिर खुली सीयूईटी यूजी आवेदन विंडो, cuet.samarth.ac.in पर तुरंत करें अप्लाई
CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी 2023 की आवेदन विंडो के दौरान सीयूईटी यूजी 2023 एप्लिकेशन 9 से 11 अप्रैल के बीच आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in की मदद से सब्मिट किए जा सकते हैं। यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी भी दे दी है।
CUET आवेदन विंडो फिर खुली
CUET UG Result 2023 Application Window Reopen: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से उन उम्मीदवारों को मौका देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी को लेकर एप्लिकेशन विंडो फिर से खोल दी है, जिन्होंने पहले अप्लाई नहीं किया था। इस विंडो के दौरान CUET UG 2023 के आवेदन 9 से 11 अप्रैल के बीच वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर सब्मिट हो सकते हैं। सीयूईटी यूजी लास्ट डेट को रात 11 बजे तक फॉर्म जमा कर सकेंगे और परीक्षा फीस भुगतान रात 11:50 बजे तक हो सकेगा।संबंधित खबरें
सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन विंडो को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, 'कई छात्रों के अनुरोध के बाद हमने रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला कर लिया है। मंगलवार 11 अप्रैल 2023 को रात 11 बजकर 59 मिनट पर यह पोर्टल बंद होगा। छात्र ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट cuet.samarth.ac.in को चेक कर सकते हैं।'संबंधित खबरें
एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया था, लेकिन फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे और नए उम्मीदवारों को इस विंडो के दौरान अपने फॉर्म जमा करने की अनुमति है। इसके अलावा, नए यूनिवर्सिटी / संस्थानों ने सीयूईटी में शामिल होने का फैसला किया है और उम्मीदवार विंडो के दौरान इन नए संस्थानों या पाठ्यक्रमों को चुन सकते हैं।संबंधित खबरें
एजेंसी ने कहा, 'जिन उम्मीदवारों ने पहले से ही 10 विषयों / परीक्षणों का चयन किया है, वे इस अवधि में अपने पहले चुने गए विषयों / परीक्षणों को बदल / हटा भी सकते हैं। हालांकि ज्यादा विषयों (परीक्षण) का चयन करने के लिए एक अतिरिक्त फीस का उम्मीदवार की ओर से भुगतान किया जा सकेगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि एक बार भुगतान की गई फीस को वापस नहीं किया जाएगा।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited