CUET UG Result 2023: इस दिन जारी होगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट, cuet.samarth.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
CUET UG Result 2023, Sarkari Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स यहां दी गई लिंक से अपने नतीजे देख सकते हैं।
CUET UG Result 2023
CUET UG Exam 2023: कब हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा
एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 23 जून तक कई चरणों में किया गया था। यह परीक्षा पंजाबी, तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और गुजराती समेत 13 भाषाओ में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल परीक्षा में 27 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था और अब सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
CUET UG Result 2023: जुलाई में आएगा रिजल्ट
सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जून के अंत में जारी की जा सकती है। वहीं, इसका रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि, एनटीए ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। अपडेट आते ही सबसे पहले आपको यहां सूचित किया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए अपने नतीजे देख सकेंगे।
How to download CUET UG Result 2023
- सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर सीयूईटी यूजी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी में इस साल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 44 राज्य विश्वविद्यालय, 32 डीम्ड विश्वविद्यालय और 134 निजी विश्वविद्यालय सहित कुल 250 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited