CUET UG Result 2023 Date and Time: इस दिन जारी होंगे सीयूईटी यूजी के परिणाम, एम जगदेश कुमार ने की पुष्टि
CUET UG Result 2023 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 17 जुलाई 2023 को सीयूईटी अंडर ग्रेजुएट (UG) का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बता दें रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की जारी होने की उम्मीद है।
CUET UG Result 2023 Date and Time: इस दिन जारी होंगे सीयूईटी यूजी के परिणाम
CUET UG Result: कब आयोजित की गई थी परीक्षाबता दें सीयूईटी यूजी की आंसर की कल यानी 12 जुलाई को जारी हो चुकी है। वहीं परीक्षा 21 मई से 23 जून 2023 तक निर्धारित की गई थी। परीक्षा भारत के कुल 387 शहरों और देश के बाहर कुल 24 शहरों में नौ फेज में आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 1490000 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CUET UG Result 2023: यहां करें चेक- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CUET UG Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट की हार्ड कॉपी का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
CUET UG Result 2023: अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिलाCUET UG Result के आधार पर आप राज्य व केंद्र सरकार के प्राइवेट व सरकारी कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 जुलाई से 1 जुलाई 2023 तक प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज किया गया था। साथ ही एजेंसी द्वारा आपत्ति के लिए कुल 25,782 प्रश्नों पर विचार किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited