CUET UG Result 2024 Date: आज शाम इस समय जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, यहां यूपी के कॉलेजों की लिस्ट

CUET UG Result 2024 Date And Time: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज यानी 22 जुलाई 2024 को सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यहां देखें सीयूईटी यूजी रिजल्ट डेट, कब आएगा।

CUET UG Result 2024 Date And Time

CUET UG Result 2024 Date: यहां देखें सीयूईटी यूजी का रिजल्ट

CUET UG Result 2024 Date And Time: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर काम की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 22 जुलाई 2024 को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर (CUET UG Result) सकता है। नतीजे का ऐलान होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर उपलब्ध करवा (CUET UG Result Date) दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के जरिए चेक कर (CUET UG Result 2024 Date And Time) सकेंगे। एनटीए ने सीयूईटी यूजी की आंसर की 7 जुलाई को जारी की थी। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 9 जुलाई तक का समय दिया (CUET UG Result) गया था।

CUET UG Result 2024 Date: 379 शहरों में परीक्षाइस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा कुल 379 शहरों में हुई थी। परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत 13 भाषाओं में निर्धारित थी। परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

How To Check CUET UG Result 2024
  • CUET UG Result 2024 Download: कैसे चेक करें रिजल्ट
  • सबसे पहले exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CUET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

CUET UG Result 2024: यूपी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालययहां हम आपके लिए सीयूईटी यूजी में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश के कॉलेजों की लिस्ट लेकर आए हैं।

  1. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  2. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
  3. इलाहबाद विश्वविद्यालय
  4. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  5. राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, रायबरेली
  6. डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
  7. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ
  8. हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर
  9. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

CUET UG Result: प्रत्येक प्रश्न इतने मार्क्स काCUET UG की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लगातार अपने मार्किंग स्कीम को लेकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बता दें यहां सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 मार्क्स दिए जाएंगे। साथ ही ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के 1 मार्क्स काटे जाएंगे। हालांकि जिन प्रश्नों को उम्मीदवारों ने अटेम्प्ट नहीं किया है उसमें एक भी मार्क्स नहीं काटे जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited