CUET UG Result 2024: कैसे चेक करें सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, ये है सबसे आसान तरीका
CUET UG Result 2024 Date and Times: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्र एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने स्कोरकार्ड की जांच कर पाएंगे।
CUET UG का रिजल्ट जल्द
CUET UG Result 2024 Date and Times: देश के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 में भाग लेने वाले 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट का ज्यादा इंतजार नहीं करना है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आंसर की जारी होने के बाद अब जल्द ही रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। इसके बाद छात्र एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
CUET UG Result ऐसे करें चेक
- सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अगले पेज पर स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: World Youth Skills Day क्यों मनाया जाता है?
आएगी टॉपर्स की लिस्ट
एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होते ही लिंक ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव कर दिया जाएगा जहां से आप परिणाम की जांच कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।
आंसर की पर ऑब्जेक्शन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई तक किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से आंसर की जारी पर उस पर 9 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थीं। अब एनटीए की ओर से जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited