Current Affairs Today: क्या है 'उत्तराखंड युवा महोत्सव'? एसएससी की किस परीक्षा में पूछा जा सकता है सवाल

Current Affairs 2024 in Hindi, Uttarakhand Yuva Mahotsav: बता दें उत्तराखंड के गठन के 24 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इसीलिए 'उत्तराखंड युवा महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। जानें प्रतियोगी परीक्षा के लिए क्यों है जरूरी

उत्तराखंड युवा महोत्सव

Current Affairs 2024 in Hindi, Uttarakhand Yuva Mahotsav : 'उत्तराखंड युवा महोत्सव क्या है' 'उत्तराखंड युवा महोत्सव कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है।' 'उत्तराखंड युवा महोत्सव क्यों आयोजित किया जाता है', जानें प्रतियोगी परीक्षा के लिए क्यों जरूरी है यह सवाल।

उत्तराखंड के गठन के 24 वर्ष पूरे, Uttarakhand Formation

बता दें, उत्तराखंड के गठन के 24 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और प्रदेश अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में चार दिवसीय 'उत्तराखंड युवा महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है।

Uttarakhand Youth Festivalइसको लेकर प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने पर विशेष तौर पर आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन में उत्तराखंड की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासतों को दिखाने और उनको संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।

End Of Feed