Current Affairs 25th April 2024: वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है, नोट कर लें करेंट अफेयर्स के जरूरी सवाल-जवाब

GK and Current Affairs Question Answer: देश-विदेश, मनोरंजन जगत, खेल-कूद, अर्थव्यवस्था, राजनीति और विज्ञान की बड़ी घटनाओं से जुड़े सवाल करेंट अफेयर्स सेक्शन में पूछे जाते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए Latest Current Affairs Questions यहां बताए गए हैं। इन सवाल-जवाब की मदद से आप किसी भी परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर सकते हैं।

Current Affairs QA 2024

करेंट अफेयर्स के सवाल जवाब

Current Affairs 2024 Question Answer: सरकारी नौकरी या किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को सबसे ज्यादा ध्यान जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर देना चाहिए। करेंट अफेयर्स के सवाल लगभग हर प्रतियोगिता परीक्षा में जरूर पूछे जाते हैं। आने वाले महीनों में UPSC, UP PCS, MP PCS, SSC और CUET UG जैसी बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं। इन परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए Current Affairs के 10 बहुत जरूरी सवाल-जवाब यहां देख सकते हैं।

देश-विदेश की बड़ी घटनाओं, मनोरंजन जगत, खेल-कूद, अर्थव्यवस्था, राजनीति समेत कई विषयों से जुड़े सवाल-जवाब यहां देख सकते हैं। करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज का कोई निश्चित सिलेबस नहीं होता है। इस सेक्शन में कहीं से भी कुछ भी सवाल पूछे जा सकते हैं। ऐसे में नीचे दिए सवालों का नोट्स जरूर बना लें, ये आपके बहुत काम आने वाला है।

Current Affairs Important Question Answer in Hindi

सवाल 1: हाल ही में CBI में संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

जवाब: अनुराग कुमार (आईपीएस) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर अनुराग की नियुक्ति पांच साल के लिए यानी 24 फरवरी, 2027 तक की गई है।

सवाल 2: IPL इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड किस टीम ने तोड़ा?

जवाब: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया जो एक नया रिकॉर्ड टोटल है। इसी सीजन हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277/3 का रिकॉर्ड बनाया था।

सवाल 3: स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?

जवाब: दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HIA) Skytrax World Airport Awards 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड अपने नाम किया है।

सवाल 4: भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को कर रहा है?

जवाब: भारत ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के पहले बैच की आपूर्ति की है।

सवाल 5: भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

जवाब: वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना के अगले प्रमुख का पद संभालेंगे।

सवाल 6: हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?

जवाब: नए शोध के अनुसार, भारत वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में 10वें स्थान पर है। इस इंडेक्स के तहत दुनिया के लगभग 100 देशों की ताजा रैंकिंग तैयार की गई है।

सवाल 7: दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की रैंक क्या है?

जवाब: एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड ने हाल ही में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) की 10वीं रैंक है।

सवाल 8: आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने है?

जवाब: मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

सवाल 9: अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार 2024' से किसे सम्मानित किया गया?

जवाब: दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मीना चरणंदा को शिक्षा और सामाजिक सेवा में उनके असाधारण योगदान के लिए 2024 में 'अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार' मिला।

सवाल 10: विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2024 का थीम क्या है?

जवाब: विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस की थीम 'रीड योर वे' है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited