Current Affairs Today: किस अभिनेता को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2024, परीक्षा में जरूर पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

Current Affairs 2024 Questions and Answers: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर 2024 को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह जरूरी प्वॉइंट है, क्योंकि ऐसे सवालों को जरूर से पूछा जाता है, पढ़ें पूरी खबर

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला

Current Affairs Today in Hindi: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर 2024 को सिनेमा के क्षेत्र में सरकार का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां विज्ञान भवन में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान ‘मृगया’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके चक्रवर्ती को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच चक्रवर्ती (74) ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं आपके आशीर्वाद से एक बार फिर इस मंच पर आया हूं। मुझे कोई भी चीज थाली में परोस कर नहीं मिली, मैंने बहुत संघर्ष किया। लेकिन आज, यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, मैंने शिकायत करना बंद कर दिया है। भगवान का शुक्र है, आपने ब्याज सहित मुझे सब कुछ वापस दे दिया।’’

सपने को सोने मत दीजिए

उन्होंने भारत भर में उभरती प्रतिभाओं के लिए भी कुछ सुझाव साझा किए। अभिनेता ने कहा, ‘‘हमारे देश में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं है। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आपके पास पैसा नहीं हो, लेकिन उम्मीद मत खोइए। सपने देखते रहिए। सोइए लेकिन अपने सपनों को सोने मत दीजिए।’’

End Of Feed