Current Affairs Today: दुनिया का पहला ऊर्जा साक्षर शहर, 99% को नहीं पता, परीक्षा में जरूर आ सकता है सवाल

Current Affairs 2024 Questions and Answers: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को जरूर से पता होना चाहिए कि ऊर्जा साक्षर शहर क्या है? दुनिया का पहला ऊर्जा साक्षर शहर कहां है या कहां बनने वाला है, ऐसे करेंट अफेयर्स के Competition Exam में आने की संभावना पूरी रहती है।

ऊर्जा साक्षर अभियान (image - canva)

Current Affairs Today in Hindi: ऊर्जा साक्षर शहर बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को जरूर से पता होना चाहिए कि ऊर्जा साक्षर शहर क्या है? दुनिया का पहला ऊर्जा साक्षर शहर कहां बना है या कहां बनने वाला है, ऐसे करेंट अफेयर्स के Competition Exam में आने की संभावना पूरी रहती है। ऐसे में पूरा लेख पढ़ें और जानें ऊर्जा साक्षर शहर के बारे में

इंदौर को दुनिया का पहला ऊर्जा साक्षर शहर बनाने के लिए अभियान शुरू होने वाला है। ये अभियान कहीं और नहीं बल्कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुरू किया जाएगा। इस शहर को दुनिया के पहले ऊर्जा साक्षर नगर की पहचान दिलाने के लिए एक दिसंबर से अभियान शुरू किया जाएगा।

इसके तहत करीब 35 लाख नागरिकों को अपनी आदतों में बदलाव करके कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अधिकारियों ने 9 अक्टूबर को यह जानकारी दी।

End Of Feed