Current Affairs 2024: क्या है 'गरुड़ शक्ति अभ्यास' और 'आर्मी एविएशन कोर दिवस'
Current Affairs Today: भारतीय सेना 1 नवंबर को आर्मी एविएशन कोर दिवस मनाया। यह 39वां आर्मी एविएशन कोर डे है। वहीं, 1 नवंबर से ही भारत और इंडोनेशिया के बीच 'गरुड़ शक्ति अभ्यास' शुरू हो रहा है। जानें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए क्यों है खास
क्या है 'गरुड़ शक्ति अभ्यास' और 'आर्मी एविएशन कोर दिवस'
Current Affairs Today 2024: भारतीय सेना 1 नवंबर को आर्मी एविएशन कोर दिवस मनाया। यह 39वां आर्मी एविएशन कोर डे है। वहीं, 1 नवंबर से ही भारत और इंडोनेशिया के बीच 'गरुड़ शक्ति अभ्यास' शुरू हो रहा है। ये दोनों ही प्वॉइंट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जरूरी है। गरुड़ शक्ति अभ्यास का नेतृत्व भारत की ओर से पैराशूट रेजिमेंट द्वारा किया गया। यहां दोनों देशों की सेनाओं ने आतंकवादी शिविरों पर हमले का अभ्यास किया। यहां आधुनिक हथियारों का भी अभ्यास था।
दोनों देशों के बीच होने वाला यह एक महत्वपूर्ण संयुक्त अभ्यास है। इस अभ्यास के 9वें संस्करण में भाग लेने के लिए 25 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी सिजानतुंग, जकार्ता, इंडोनेशिया के लिए रवाना हुई थी।
गरुड़ शक्ति अभ्यास का उद्देश्य
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह अभ्यास दोनों सैन्य टुकड़ियों को अपने संबंध मजबूत करने का मौका दे रहा है। अभ्यास गरुड़ शक्ति-2024 का उद्देश्य दोनों पक्षों को एक-दूसरे की संचालन प्रक्रियाओं से परिचित कराना, दोनों सेनाओं के विशेष बलों के बीच आपसी समझ, सहयोग और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह अभ्यास द्विपक्षीय सैन्य सहयोग विकसित करने, सामरिक सैन्य अभ्यासों की चर्चा और रिहर्सल के माध्यम से दो सेनाओं के बीच संबंध मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अभ्यास में विशेष अभियानों की योजना और कार्यान्वयन, विशेष बलों के कौशल को आगे बढ़ाने के लिए अभिविन्यास, हथियार, उपकरण, नवाचारों, रणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं पर जानकारी साझा की जाएगी।
गरुड़ शक्ति अभ्यास की तारीख
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत और इंडोनेशिया के बीच यह अभ्यास 1 से 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। भारतीय दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है और 40 कर्मियों वाले इंडोनेशियाई दल का प्रतिनिधित्व इंडोनेशियाई विशेष बल कोपासस द्वारा किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Maithili Sharan Gupt Poems: नर हो, न निराश करो मन को..., छात्रों को सफलता की राह दिखाती हैं मैथिलीशरण गुप्त की ये कविताएं
Tamil Nadu rains School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत 22 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited