Current Affairs Today: आज का करेंट अफेयर क्विज, इन सवालों के साथ लें अपना टेस्ट
Daily Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर की तैयारी किसी भी सरकारी नौकरी वाली परीक्षा के लिए बेहद अहम होती है। यहां पर हम छोटा सा क्विज आपके लिए शेयर कर रहे हैं जिसकी मदद से आप ना सिर्फ अपना टेस्ट ले सकते हैं बल्कि करेंट अफेयर के अपने नॉलेज को भी अपडेट कर सकते हैं।
डेली करेंट अफेयर 2023
1. किस संस्था ने हाल ही में 'वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2023' को जारी किया था?
जवाब - वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (Global Risk Report) 2023 को विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने प्रकाशित किया है और इस रिपोर्ट में अगले दशक के समय दुनिया के सामने आ रहे सबसे गंभीर खतरों 'जलवायु परिवर्तन को कम करने में विफलता' और 'जैव विविधता हानि और पारिस्थितिकी तंत्र का पतन' को शामिल किया गया है।
2. भारतीय सेना दिवस को कब मनाया जाता है?
जवाब - 15 जनवरी - पूरे देश में 15 जनवरी 2023 को 75वां सेना दिवस मनाया गया था और सेना प्रमुख ने बेंगलुरु में 75वें सेना दिवस समारोह के दौरान यह बात कही थी कि सेना भारत की सीमाओं के आसपास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
3. भारत के किस राज्य में डॉटफेस्ट फेस्टिवल आयोजित हो रहा है?
जवाब - ओडिशा - ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में एक पखवाड़े तक चलने वाले डॉटफेस्ट उत्सव (DotFEST Festival) को लेकर उद्घाटन किया है। इसके अलावा अनेक सांस्कृतिक उत्सव के साथ इसका आयोजन 15 जनवरी से 29 जनवरी के बीच हो रहा है।
4. किसे मिस यूनिवर्स 2022 का विजेता चुना गया है?
जवाब- आर'बोनी गेब्रियल - न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट कार्यक्रम में यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल को 71वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट का विजेता चुना गया है। पिछली बार की विजेता भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया।
5. केरल में कौन सा जिला देश में पहला संविधान साक्षर जिला घोषित हुआ है?
जवाब - कोल्लम - केरल का कोल्लम जिला, देश का पहला Constitution Literate District यानी संविधान साक्षर जिला बन गया है। इसको लेकर घोषणा केरल के सीएम पिनाराई विजयन की ओर से कोल्लम में एक समारोह में हुई है। मुख्यमंत्री का कहना था कि पूर्ण संवैधानिक साक्षरता हासिल करने के लिए संवैधानिक मूल्यों का हमारे जीवन और शासन के साथ जुड़ा होना जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited