Dehradun school closed: देहरादून में आज और कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

Dehradun school closed due to Uttarakhand Investor Summit 2023: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते आठ और नौ दिसंबर को कॉलेज व स्कूल बंद रहेंगे। इन दो दिनों में जिले के चार ब्लॉक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र समेत उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

Dehradun school closed due to Uttarakhand Investor Summit 2023

Dehradun school closed due to Uttarakhand Investor Summit 2023

Dehradun school closed due to Uttarakhand Investor Summit 2023: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते आठ और नौ दिसंबर को कॉलेज व स्कूल बंद रहेंगे। देहरादून जिले के डोईवाला सहसपुर रायपुर विकास नगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान आठ और 9 दिसंबर को बंद रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं ताकि छात्रों परिजनों शिक्षकों को कोई परेशानी ना हो वीवीआईपी मोमेंट के चलते कई रूट प्रभावित रहेंगे। इन दो दिनों में जिले के चार ब्लॉक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र समेत उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से इस संंबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।

क्या है आदेश

देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि निवेशक सम्मेलन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। जिले के डोईवाला, रायपुर, सहसपुर और विकासनगर ब्लॉक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और उच्च शिक्षण संस्थान आज और कल बंद रहेंगे। निवेशक सम्मेलन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट में बदलाव किया गया है। इन रूटों पर कई स्कूल व कॉलेज हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया, इस संबंध में सभी चार ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।

श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा होगी

आज देहरादून में एनएमएमएसएस डॉ. शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा होनी है। जिलभर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में आदेश जारी किया गया है कि अभ्यर्थियों को इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थियों को जाने दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited